मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
नेर शहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग निवास करते हैं इसलिए मुस्लिम समाज के लिए समाज मंदिर, शादीखाना एवं छात्रों के लिए अभ्यासिका केंद्र का निर्माण किया जाए। इस मांग का ज्ञापन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने न.प. के मुख्याधिकारी को सौंपा।
नेर नबाबपुर में 40 फीसदी मुस्लिम समाज के लोग रहे हैं लेकिन आज भी वह बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। मुस्लिम समाज के लिए शादीखाना, समाजमंदिर बनाया नहीं गया। मुस्लीम समाज के जरूरतमंद छात्रों के लिए अभ्यासिका नहीं है जिससे छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है साथ ही बंजारा समाज के छात्रों के लिए भी अभ्यासिका नहीं है। नगर परिषद समाजमंदिर, शादीखाना एवं अभ्यासीक निर्माण करें ऐसी मांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने की है। मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय नगरसेवक एड. सलीम शाह, गुटनेता नगरसेवक शहेबाज अहमद, अब्दुल कलाम, इस्माईल आजाद, नफीस खान, इमीद खान, अतुल पिंपलकर, अय्युब खान, सैय्यद इस्माईल सै.अली, जबीदुल्ला खान नुरखा, सै. अवेश सै. मुसा, जुनेरखान नसीरखान, मो. इकबाल उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2yrksBo
Social Plugin