12 अगस्त को लॉन्च हो सकता JIO गीगा फाइवर


2018 में Reliance Jio ने अपने GigaFiber सर्विस की घोषणा के दौरान यह कहा था कि कंपनी फाइबर टू होम (FTTH) के जरिए लोगों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड, लाइव टीवी चैनल और टेलीफोन कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। उम्मीद है कि रिलायंस जियो की AGM 12 अगस्त को होगी और इसी के दौरान Reliance JioGigaFiber का कॉमर्शियल लॉन्च किया जा सकता है।
Reliance JioGigaFiber यूज़र को FTTH के तहत 1Gbps तक की स्पीड ऑफर कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सर्विस का टैरिफ 600 रुपये प्रति महीने से शुरू हो सकता है। इसमें आपको हाई स्पीड डाटा के साथ टीवी और लैंडलाइन का कनेक्शन भी दिया जायेगा। इसके साथ ही इस प्लान में Jio suite ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा सकता है। GigaTV में 600 से अधिक टीवी चैनल और 1,000 फिल्म्स और गानों को यूज़र्स स्ट्रीम कर सकेंगे।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2LRXAnF
via IFTTT