श्रद्धालुओं से भरे पिकअप पर गिरा हाईटेंशन तार, महिला की मौत

बलिया। जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. दरअसल श्रद्धालुओं से भरी पिकप पर हाईटेंशन तार टूट कर गिरने के चलते यह हादसा हो गया. इस हादसे में पांच अन्य के झुलसने की सूचना है. घायलों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि शाहपुर गांव में आज सुबह एक पिकप पर सवार हो कर 25 लोग बाबा बैजनाथ धाम दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान पिकप पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया. नतीजतन पिकप में करंट उतर गया. इस दौरान पिकप में सवार छह लोग करंट लगने से झुलस गए. झुलसने वालों में गड़वार थाना क्षेत्र के कोटवां शाहपुर निवासी शाहमुनी (50) पत्नी सदानंद, भागमुनि (40) पत्नी चुनमुन, रेशमी (50) पत्नी शैलकुमार, रमावती (40) पत्नी शंभूनाथ वर्मा, पवन (12) पुत्र श्रीकृष्ण राजभर और जय शंकर (45) शामिल हैं. घायलों का आनन फानन में तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां रेशमी देवी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

The post श्रद्धालुओं से भरे पिकअप पर गिरा हाईटेंशन तार, महिला की मौत appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/32IcnGu
via IFTTT