INDORE NEWS: चेक पर फर्जी साइन कर इंजीनियर पत्नी के अकाउंट से निकाले रूपये

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति और ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। महिला इंजीनियर है और फिलहाल कनाडा में रह रही है। उसकी छह साल पहले शादी हुई थी। आरोपितों ने उसके चेक पर फर्जी साइन कर खाते से रुपए निकाल लिए। 

पुलिस के मुताबिक रेडियो कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय रवलीन भाटिया (Ravleen bhatiya) की शिकायत पर पति शेंकल भाटिया (Shankal Bhatia)और ससुर जसपाल भाटिया (Jaspal Bhatia) निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। रवलीन नामी कंपनी में इंजीनियर है। वह कनाडा में रहती है। पति भी फिलहाल कनाडा में ही है, लेकिन दोनों पति-पत्नी अलग हो चुके हैं। रवलीन ने पुलिस को बताया कि उसकी 8 अप्रैल 2013 को शादी हुई थी। शादी में पिता ने लाखों रुपए खर्च किए थे, लेकिन शेंकल ने परेशान किया और 5 दिसंबर 2017 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। 

आरोपितों ने उसकी अलमारी का ताला तोड़कर चेक निकाल लिए। एक चेक पर पहले से साइन थी। आरोपितों ने उसमें एक लाख 10 हजार रुपए की राशि भर दी और बीमा कंपनी में जमा कर दिया। दूसरे चेक पर जाली साइन कर एक लाख रुपए निकाल लिए।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2WGRzjl