अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महिला पत्रकार एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत की राष्ट्रीय सचिव सरोज जोशी अपने पुत्र ऋषभ के साथ विगत चार दिनों से लापता हैं जिन का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है साथ ही साथ उनका मोबाईल नंबर -98260-73771/ 62651-55486 और ऋषभ 99810-66515 भी पिछले चार दिनों से बंद आ रहा है।
इस संबंध में ABPSS का प्रतिनिधि मंडल नवागत आईजी योगेश देशमुख से कुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। जिस पर उन्होने डीआईजी इरशाद वली को उचित और कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि सरोज जोशी और उनके पुत्र के विरुध्द टीटी नगर, श्यामला हिल्स जहागिराबाद, रातीबढ थानों मेँ कई मुक़दमे दर्ज कराए गए थे और उनको लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। किसी व्यक्ति ने सरोज जोशी से मुलाकात के बाद बताया था कि उसको 10 लाख रूपये की सुपारी सरोज जोशी और उनके पुत्र के नाम की दी गई है। पिछ्ले तीन माह से वह बेहद मानसिक पीड़ा का सामना कर रही हैं।
अबरार अहमद खान
from New India Times http://bit.ly/2KQIMV3

Social Plugin