पवन परूथी/गुलशन परूथी, श्योपुर (मप्र), NIT:
विजय उत्साह देता है लेकिन विजय होने के बाद अहंकार नहीं होना चाहिए, यह जीत मेरी नहीं है बल्कि यह जीत श्योपुर-मुरैना के जनता की जीत है और यह जीत मैं आप सबको समर्पित करता हूँ। आमतौर पर चुनावों में होता यह है कि जनता में सरकार के प्रति नकारात्मकता रहती है लेकिन इस चुनाव में ऐसा नहीं हुआ। इस लिहाज से यह चुनाव पूरी तरह सकारात्मक रहा। लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर वोट डाला।
लोकसभा चुनाव में जो मुझे जीत मिली है यह जीत मेरी नहीं बल्कि यह जीत जनता की है। आप अपना आशीर्वाद मेरे और भाजपा पर बनाए रखें यही अपेक्षा है।
from New India Times https://ift.tt/2KOJx1y


Social Plugin