नवी भारत संस्थान द्वारा अपने तृतीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

नवी भारत संस्थान के द्वारा अपना तृतीय वार्षिकोत्सव हीरा कुंज रेजिडेंसी में मथुरा में आयोजन किया गया जिसमें भारत सेवा न्यास के द्वारा देश व प्रदेश में किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए कुछ समाजसेवकों को सम्मानित किया गया। भारत सेवा न्यास की ओर से श्रीमती संगीता पांडव ने सहभागिता की, उनको प्रशस्ति पत्र देकर प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री गजेंद्र शर्मा ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक पूरन प्रकाश भागवताचार्य, विष्णु शरण भारद्वाज, नवी भारत संस्थान के अध्यक्ष राजदीप गौतम, उपसचिव गौरव सिकरवार, ऋषभ जैन, नितेश सिंह, शुभम प्रताप सिंह, प्रमोद मुकदम, प्रभाकर सारस्वत, प्रताप राजपूत आदि उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2J1iXjJ