पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:
कलेक्टर श्री भरत यादव ने 10 जून से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के तहत महिला-बाल विकास एवं चिकित्सा विभाग के साथ साथ ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत बच्चों में कुपोषण की जाँच एवं बीमारियों का चिन्हांकन का कार्य करने के साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार हेतु रेफर करने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पाँच वर्ष तक के बच्चो में खून की कमी की जाँच करने के साथ ही उपचार हेतु रेफर करने की कार्रवाई के निर्देश भी कलेक्टर ने इन अधिकारियों को दिये। श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान बच्चो में निमोनिया एवं दस्त रोग की जाँच एवं उपचार तथा जन्मजात विकृति की पहचान तथा उसके उपचार का प्रबंध भी किया जाए। उन्होंने अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अनिवार्यत: पिलाने के निर्देश भी दिये हैं। कलेक्टर ने ओआरएस पैकेट का वितरण तथा साफ-सफाई के संबंध में लोगों को समझाइश देने तथा अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जन जागृति लाने की जरूरत भी बताई।
from New India Times http://bit.ly/2wHmoF9
Social Plugin