हमला करने वाले बाघ को रेसक्यू कर मुकुंदपुर किया गया रवाना

पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:

वनमंडल दक्षिण सिवनी के वन परिक्षेत्र कुरई के बीट परासपानी के कक्ष क्रमांक 312 के समीप से एक बाघ का रेस्क्यू मुख्य वन संरक्षक सिवनी एवं क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा सुरक्षित रूप से किया गया।
उल्लेखनीय है कि 1 जून 19 को कक्ष क्रमांक 288 बीट परासपानी के समीप पंचम वल्द मोहन गजाये ग्राम पारासपानी गोंडीटोला निवासी को बाघ द्वारा घायल किया गया था तत्पश्चात वन विभाग के द्वारा सतत निगरानी कैमरा ट्रेप एवं विशेष दल के द्वारा की जा रही थी। दिनांक 4 जून 19 को विद्युत लाईन को ठीक करने गये लाईनमेन यशवंत बिसेन पर कार्य करते समय बाघ के द्वारा हमला किया गया | जिसमें वह घायल हो गये। वनमंडल दक्षिण सिवनी एवं पेंच टाइगर रिजर्व के संयुक्त दल द्वारा 5 जून को 19 क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया एवं रेस्क्यू हेतु एक पिंजरा उक्त क्षेत्र में लगाया गया। इसी दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के निर्देशन में विशेष दल के द्वारा हाथियों को बाघ के रेस्क्यू करने हेतु बुलाया गया। 3 हाथियों का दल प्रात: घटना स्थल पर पहुंचा।

इस संबंध में जिला प्रशासन से सहयोग लेकर पुलिस दल की व्यवस्था की गई। घटना स्थल पर पुलिस दल, एस.डी.ओ.पी. बरघाट एवं टी.आई. कुरई उनके अन्य बल भी उपस्थित रहे। घटना स्थल पर रणनीति बनाकर बाघ का निश्चेतन करने की तैयारी की गई। ग्रामवासियाकें को बाघ वाले क्षेत्र में न पहुंचने देने के लिये चारों तरफ स्टाफ एवं पुलिस दल का घेरा बनाया गया। समस्त कार्यवाही एवं हाथियों का मौके पर नेतृत्व उपसंचालक, पेंच टाइगर रिजर्व श्री एम.बी. सिरसैया के द्वारा किया गया एवं डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा साथ में रहकर तकनीकी कार्यवाही की गई। हाथियों से बाघ को अवलोकित कर यह पाया गया वह कमजोर है एवं चलने में असमर्थ है इसे दृष्टिगत रखते हुए तथा आम जनता को कोई नुकसान न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रात: उसे उरकुड़ा वल्द लालाराम गहाने के गन्ने के खेत में निश्चेतन किया गया। बाघ को स्टेचर पर सुरक्षित रखा गया एवं उसका शारीरिक परीक्षण किया जिसमें पाया कि बाघ की उम्र लगभग 3-4 वर्ष का नर बाघ है। परीक्षण उपरांत क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व के निर्देशन में रेस्क्यू वाहन में स्थानांतरित किया गया। रेस्क्यू उपरांत भोपाल मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार बाघ को मुकुंदपुर भेजने की कार्यवाही की जा रही है।



from New India Times http://bit.ly/31k98Vh