मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2007 बैच के अधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने शुक्रवार 7 जून 2019 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर बुरहानपुर के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री कौल पूर्व में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल तथा पदेन उप सचिव मध्य प्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग में पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा चर्चा कर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति तथा विद्युत प्रदाय के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से जिले में विभाग द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।वर्तमान जल आपूर्ति एंव जल संकट के संबंध में नवागत कलेक्टर श्री कौल ने ज़िले की ज्वलंत समस्या की नब्ज़ पर पहले ही दिन हाथ रखकर यह साबित कर दिया है कि वह इस विषय पर कितने गंभीर हैं। आशा की जानी चाहिए कि वह इस के समाधान के लिए कोई सार्थक और ठोस कदम उठाएंगे।
from New India Times http://bit.ly/2wEDun6

Social Plugin