मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर, जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर एंव जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान वीरेन्द्र एस पाटीदार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एवं कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्रीमान उपेन्द्र कुमार सोनकर के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान संजीव कुमार गुप्ता, न्यायधीश श्रीमान विनय कुमार भारद्वाज, न्यायधीश श्रीमान धीरेन्द्र सिंह मंडलोई, न्यायाधीश सुश्री शीतल बघेल, न्यायधीश श्रीमान आयुष कनेल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीमान मोहनलाल प्रजापति, जायंट्स ग्रुप, जनजाग्रति संस्था के अध्यक्ष महेंद्र जैन, जायंट्स सचिव डॉ फ़ौज़िया सोडावाला, अधिवक्ता संघ बुरहानपुर उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, सहसचिव कुणाल ज्ञानी, लायब्रेरियन ए वी खान अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुधीर खिरदे की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण व जल संचयन पर संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान न्यायधीश श्रीमान उपेन्द्र कुमार सोनकर ने कहा की पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब इस देश का प्रत्येक व्यक्ति संकल्प लेकर वृक्ष का रोपण करे एवं उस रोपण किये हुए पौधे की देखभाल उचित तरीक़े से करे तो निश्चित रूप से इसका प्रतिफल हमे उचित परिणाम देगा l आज जो स्थिति पर्यावरण की देखने को मिल रही है यह प्रदुषण, वृक्षों का हास, भूमिगत संसाधनों का असीमित दोहन आदि का ही नतीजा है। वृक्षों के न होने के कारण शुद्ध हवा का न मिलना इसका मुख्य कारण है और इसी वजह से वर्षा भी प्रयाप्त मात्रा में नही होती है। आपने जन जन से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर आँगन में 5-5 पौधे अवश्य रूप से रोपण करें जिससे शुद्ध हवा के साथ साथ उचित परिणाम हम सब को देखने को मिलेंगे।
जिला एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पहले जमाने में कुओं से बाल्टी भर भर के पर्याप्त मात्रा में पानी निकाला जाता था आज यह स्थिति है की कुओं का पानी दिन प्रतिदिन नीचे चला गया एवं कुछ कुओ एवं बोरवेल की स्थिति यह हो गई है की पानी का नामो निशान नहीं है। बोरवेल के अंदर ज़मीन में 1000 फिट तक भी कही कही पानी नहीं है। इस भयावह स्थिति को देखकर हम सभी को पानी का इस्तेमाल देखकर व सोच समझकर करना होगा जिससे हम पानी बचा सकें एवं पर्यावरण पर ध्यान देकर वृक्षों को लगाना होगा। जायंट्स ग्रुप, जनजाग्रति संस्था के अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन ने कहा की पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में उपरोक्त संस्थाओ के संयुक्त तत्वाधान में 200 वृक्ष लगाने का लक्ष्य जिला न्यायालय परिसर में वर्षा ऋतू काल में रखा गया है। आज शुभारम्भ अवसर पर 11 पौधों का रोपण माननीय न्यायाधीश गणों, अधिवक्ताओं व संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। श्री जैन ने कहा कि पर्यावरण की व जल की भयावह स्थिति इस जिले में ही नही पुरे देश में है और इस वक्त भी अगर देश का नागरिक नही जागता है तो आगे अन्धकार है और कही एसा न हो जाये की पानी के लिए पुरे विश्व में युद्ध की स्थिति निर्मित न हो जाये। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सम्मानीय अधिवक्ता गण, जायंट्स ग्रुप जनजाग्रति संस्था, पेरालिगल वोलेनटियर्स, एल एल लोवंशी, आशा दलाल, उषा अग्रवाल, शोभा चौधरी, सोनाली शाह, मेघा चौधरी, नंदिनी मजुमदार, ऋतू भमोरे, डॉ. अशोक गुप्ता, बेला तारकस, अताउल्ला खान, विधिक सेवा प्राधिकरण जिला नयायालय के कर्मचारी लोकेश स्वामी के साथ साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश स्वामी ने किया एवं आभार अधिवक्ता संघ के लायब्रेरियन अधिवक्ता अब्दुल वकील खान ने माना।
from New India Times http://bit.ly/2XznSgo

Social Plugin