खिड़की व दरवाजा तोड़कर लाखों के गहने सहित नगदी चोरी

रामगढ़(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बजरहा नई बस्ती मे शनिवार की रात एक व्यक्ति के घर का खिड़की व दरवाजा तोड़ कर घर में घुसते चोर लाखों के गहने सहित नगदी चुरा ले गए. पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्षेत्र के बजरहां नई बस्ती निवासी शिव कुमार यादव ने रविवार की सुबह पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि शनिवार की मध्य रात्रि के करीब चोर मेरे घर के दो खिड़की व तीन दरवाजा तोड़ कर 56 हजार रुपये नगद व करीब तीन लाख का सोने का गहना एक मंगलसूत्र, अंगूठी दो, लाकेट एक, सोने का कंगन, तथा चांदी का डांड़ा चुरा ले गए. चोरी की घटना के समय मेरा पुत्र कृष्ण कुमार यादव अपने रूम में जगा था. जिसे चोरो ने उसे उसी के कमरे में बंद कर दिया था.
वही मैं घर के बाहर तथा मेरी पत्नी व अन्य बच्चे छत पर सोये हुए थे. मेरे पुत्र कृष्ण कुमार द्वारा रूम के अंदर से ही अपनी माँ को बार बार फोन कर रहा था, लेकिन नींद में होने के कारण वह फोन रिसीव नही कर सकी. बाद में जब इसकी जानकारी हम सभी को हुई तब तक चोर सामान व नगदी लेकर फुर्र हो गए थे. पीड़ित परिवार द्वारा 100 नंबर पर डायल कर इसकी जानकारी दी गयी. चोरी की इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है. पुलिस को मिली लिखित सूचना के बाद पुलिस मामले जाँच कर रही है.

The post खिड़की व दरवाजा तोड़कर लाखों के गहने सहित नगदी चोरी appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2Wz0ZgF
via IFTTT