दुबहड़(बलिया)। अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने वाले देश के महान योद्धा शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव के लोगों ने मंगल पांडेय विचार मंच के बैनर तले क्षेत्र के लगभग दो दर्जन प्रधानों के हस्ताक्षर से युक्त पत्र लिखकर बलिया के नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को नगवा आने का न्योता भेजा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि 1857 के महान योद्धा मंगल पांडेय के जन्म भूमि पर उनकी याद में बनाया गया स्मारक भवन जर्जर तथा नेस्तनाबूद हो रहा है. उनकी स्मृतियों को पुनः संजोने के लिए क्षेत्र के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है. इसके लिए उन्होंने वर्तमान नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को न्योता इसलिए भेजा है क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान शहीद मंगल पांडे के सम्मान में नगवा आगमन के दौरान कहा था कि अगर बलिया की जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो बलिया ही नहीं बल्कि देश के गौरव मंगल पांडेय जी के गरिमा के अनुरूप सम्मान देने की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटूंगा.
इसी को याद दिलाने के लिए नगवा सहित आसपास के कई गांव के लोगों एवं प्रधानों ने नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी को न्योता भेज कर महायोद्धा शहीद मंगल पांडेय के पैतृक भूमि पर स्थित उनके स्मारक पार्क आदि के अवलोकन करने का आग्रह किया है ताकि इसे और बेहतर और सुदृढ़ बनाया जा सके.
The post शहीद मंगल पांडेय के गांव के लोगों ने सांसद को भेजा न्यौता appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2Wohs2x
via IFTTT
Social Plugin