बलिया। ज्येष्ठ माह में मृगशिरा नक्षत्र होने से सूर्य का तपन बढ़ गया है. लगातार गर्मी से परेशान आम आदमी मृगशिरा नक्षत्र में सूर्य के तपन से पशु-पक्षी तड़प रहे है. मैदान व खेतों में जल जमाव की व्यवस्था नहीं होने से जंगली जीव जंतु परेशान है.
रविवार मृगशिरा नक्षत्र का दूसरा दिन था. गर्मी के तपन से बेहाल लोग पेड़ों के नीचे बैठकर राहत महसूस करते है. रात के समय जंगली जानवर पानी के लिए लम्बी दौड़ लगाते है फिर भी उन्हें ठंडा पानी पीने को नहीं मिल रहा है. नगर पालिका तथा समाजसेवियों के संयुक्त प्रयास से पानी की आपूर्ति की अवधि बढ़ाने की जरूरत है. सरकारी नलकूपों से मैदानी क्षेत्रों के गड्ढ़े भरने की जरूरत है. जंगली जानवरों तथा पशु-पक्षियों का कलरव प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है.
The post मृगशिरा में सूर्य के तपन से आम आदमी बेहाल appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2WoSnUV
via IFTTT
Social Plugin