अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

धुलिया के आजाद नगर थाना क्षेत्र के अंसार नगर में सोमवार की देर रात एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ और एक दूसरे पर जानलेवा हमले किए गए, इस दौरान सरेआम लोहे की रॉड के इस्तेमाल के साथ पथराव भी किया गया। हंगामे में एक दर्जन से भी अधिक मोटर साइकिल व चार पहिया वाहनों की तोड़ फोड़ की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे, क्राइम ब्रांच प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटील आदि लाव लश्कर के मौके वारदात पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मुसलमान और पर प्रांतीय मुस्लिम समाज के बच्चों की मारपीट को लेकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक के सिर पर पाइप से हमला किया गया, मस्तिष्क में गहरे जख्म के कारण रक्तस्रावबंद नहीं होने के कारण उसे नाशिक रेफर किया गया है। वहीं पर एक टायर की दुकान में अराजक तत्वों ने घुसकर कांच के शोरूम में जोरदार तोड़फोड़ की। देर रात तक दोनों गुटों की शिकायत पुलिस ने सुनी और मामला दर्ज कराई जाने की प्रक्रिया शुरू थी।
from New India Times http://bit.ly/2WexP1o
Social Plugin