सूरतगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत छेदा में दबंग कोटेदार नए कार्ड धारकों से करता है 50-50 रुपय की वसूली

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

सूरतगंज विकास क्षेत्र छेदा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान दबंग कोटेदार सर्वेश कुमार यादव के नाम आवंटित है। राशनकार्ड धारकों से नए राशनकार्ड वितरण में 50-50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव का कोटेदार ग्रामीणों से एक राशन कार्ड पर पांच किलो गेंहू व पांच किलो चावल व एक किलो चीनी वितरण कर रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों के नए राशनकार्ड मांगने पर 50-50 रुपये की मांग करता है तथा नए राशन कार्ड देने को मना कर देता है जिस कारण अधिकतर ग्रामीण राशनकार्ड न होने के कारण राशन लेने से वंचित रह गए हैं जिससे ग्रामीणों में कोटेदार के खिलाफ रोष व्याप्त है।



from New India Times http://bit.ly/2WjBno2