सरकार द्वारा गरीबों के लिए जारी योजनाओं में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारी गरीबों के हक पर डाल रहे हैं डाका, जिम्मेदार बने उदासीन

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

देश के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी हर एक जनसभा में भ्रष्टाचार को खत्म करने का ऐलान करते आ रहे हैं और भ्रष्टाचारियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश जारी कर रहे हैं लेकिन फिर भारत देश में भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार छोड़ने को तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार विरोधी आदेश का भ्रष्टाचारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। ये बेखौफ देश में भ्रष्टाचार की नींव डालकर अपनी हुकूमत जमाये हुए बैठे हैं। ऐसा ही मामला बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत छेदा में सामने आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के विकास कार्य से लेकर गरीबों को मिलने वाली हर एक योजनाओं में ब्लाक के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचारी प्रधान ने जमकर सरकारी धन का बंदर बाट किया है।

मालुम हो कि बाराबंकी के सूरतगंज ब्लाक क्षेत्र ग्राम पंचायत छेदा में केन्द्र व प्रदेश सरकार से गांव के विकास व गरीबों की अर्थिक मदद में मिलने वाला शौचालय हो या प्रधानमंत्री आवास योजना या सोलर लाइट हो या गांव के विकास को दर्शाती इंटरलॉकिंग रोड या नाली खड़ंज्जे का निर्माण की बात करें यहॉ के हर एक योजनाओं में अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदर बाट किया गया है।

आवास के नाम पर गरीबों से जमकर अवैध वसूली की गई है जिसकी शिकायत कई महीने पूर्व भी ग्रामीणो द्वारा उच्चस्तरीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर की जा चुकी है लेकिन प्रधान की दबंगाई के आगे अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं, यही कारण है कि इस ग्राम पंचायत में चर्मसीमा पर धांधली व भ्रष्टाचार के बावजूद इस पर ना तो आज तक कोई कार्यवाही हुई है ना ही गांव के विकास कार्य की जांच की गई है जिसके चलते यहॉं के भ्रष्टाचारियों के हौसले दिन पर दिन बुलन्द होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।



from New India Times http://bit.ly/2If4qPO