18 साल की होने के बाद लड़कियां शुरू करती है ये काम


एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने बताया कि हम शराब पीने की उम्र घटाने पर विचार कर रहे हैं। सरकार इस मामले में सभी लोगों से बातचीत कर रही है और फील्ड में इस पर काम कर रहे संगठनों से भी विचार मांगे गए हैं। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

दिल्ली में 20 से लेकर 25 साल के युवाओं के बीच किए गए एक सर्वे में चौंका देने वाली बात सामने आई है। सर्वे में शामिल 89 प्रतिशत लड़कों और 64 प्रतिशत लड़कियों ने माना की उन्होंने 18 साल के होने से पहले ही शराब पीनी शुरू कर दी थी।

यह सर्वे ऐसे समय किया गया है जब दिल्ली सरकार शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल करने पर विचार कर रही है। फिलहाल सरकार तत्काल प्रभाव से ऐसा कुछ करने नहीं जा रही है। लेकिन लोगों का मानना है कि अब 25 से कम उम्र के व्यक्ति को शराब पीना बैन अगर यह उम्र घटाकर 21 कर दी जाएंगी तो क्या होगा। क्या इससे युवाओं में नशा बढ़ेगा या फिर घटेगा। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2wIklRq
via IFTTT