इस दुनिया में प्यार को ले कर कई तरह के शोध और रिसर्च किये गए हैं लेकिन आज तक इसके बारे में सही जानकारी लोगों को नहीं मिल पायी हैं। इसके बारे में जानने के लिए कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी और जुरिच के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च किया और ये जानने की कोशिश की की पुरुषों के लिए कौन सा उम्र रोमांस के लिए सबसे बेहतर होता हैं। आज इसी संदर्भ में यूनिवर्सिटी और जुरिच के एक शोध के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे की कौन से उम्र में पुरुष सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं तथा इस उम्र में इन्हे पार्टनर की ज़रूरत सबसे अधिक होती हैं।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
रिसर्च, स्विट्ज़रलैंड के यूनिवर्सिटी और जुरिच के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च के बाद बताया की 20 से 25 के उम्र के पुरुष अपने जीवन काल में सबसे ज्यादा रोमांटिक रहते हैं। क्यों की इस उम्र में इनके शरीर में Vasopressin हार्मोन्स का स्राव सबसे ज्यादा होता हैं जो उन्हें शारीरिक तौर पर सबसे ज्यादा रोमांटिक बनाता हैं। इतना हीं नहीं इस उम्र में पुरुष रोमांस करने की चाहत भी सबसे अधिक रखते हैं और इन्हे पार्टनर की तलाश भी सबसे अधिक होती हैं। साथ हीं साथ जैसे जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ते जाती हैं उनमें रोमांस करने की चाहत भी घट जाता हैं।
इस रिसर्च के बारे में बताते हुए यूनिवर्सिटी और जुरिच के प्रोफ़ेसर ली बेन का कहना हैं की 20 से 25 साल की उम्र में पुरुषों के शरीर में और उम्र के पुरुषों के मुकाबले टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्राव भी अधिक होता हैं। जिसके कारण इस उम्र में अपने से विपरीत इंसान के प्रति आकर्षण भी अधिक होता हैं। जिसके कारण इस उम्र के पुरुष रोमांटिक होते हैं। इतना हीं नहीं प्रोफ़ेसर का ये भी कहना था की इस उम्र में इंसान के शरीर में तनाव और डिप्रेशन भी कम मात्रा रहता हैं जो इन्हे शारीरिक तौर पर रोमांटिक बनाता हैं तथा ये पुरुष प्रेम जताने में भी सबसे आगे होते हैं।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2WLjKgr
via
IFTTT
Social Plugin