रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सतना एवं रीवा के 3 अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 2 वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के आदेश जारी किए हैं। तीनों अनुविभागीय अधिकारियों पर आरोप है कि तीनों ने महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति भी लापरवाही की। प्रभावित एसडीओ में पीसी खरे, जेपी द्विवेदी एवं एचएल पटेल शामिल हैं।
सतना में एसडीओ खरे की दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकीं
सतना जिले की जनपद पंचायत सोहावल के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पी.सी. खरे को ग्राम पंचायत मोहार में निर्माणाधीन पेयजल टंकी का कार्य पूर्ण न करने तथा लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं उदासीनता बरतने पर असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने हेतु नोटिस जारी किया है। उन्होंने श्री खरे को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 10 दिवस का समय दिया है। उल्लेखनीय है कि सतना जिले में निर्माणाधीन पेयजल नलजल योजना की व्यवस्था देखने हेतु ग्राम पंचायत मोहार का आकस्मिक निरीक्षण कमिश्नर द्वारा किया गया जहां टंकी निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। अनुविभागीय अधिकारी श्री खरे द्वारा अति महत्वाकांक्षी योजना को समय-सीमा के अंदर न तो पूर्ण किया गया और न ही निरीक्षण किया गया। अत: उनकी आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया गया है।
रीवा में एसडीओ द्विवेदी और पटेल की 2 वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकीं
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला रीवा में जनपद पंचायत गंगेव के अनुविभागीय अधिकारी जे.पी. द्विवेदी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के अनुविभागीय अधिकारी एच.एल. पटेल को लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (4) के प्रावधानों के अन्तर्गत आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु नोटिस दिया है। उन्होंने दोनों एसडीओ को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 10 दिवस का समय दिया है।
जनपद पंचायत गंगेव में क्या शिकायत थी
कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. भार्गव ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत बसेड़ा में 100 कि.ली. क्षमता की नल जल योजना के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन में पेयजल टंकी की ठेकेदार की निर्माण सामग्री रखी गई है। टॉयलेट सहित पूरे पंचायत भवन को कबाड़खाने में परिवर्तित कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जनपद पंचायत गंगेव के अनुविभागीय अधिकारी जे.पी. द्विवेदी ने ग्राम पंचायत बसेड़ा में शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से कब्जा कराने में सहयोग प्रदान किया गया तथा कर्तव्य एवं दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन न कर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी।
जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में क्या मिला
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायत जोगिनहाई डाढी टोला में 175 कि.ली. क्षमता की नल जल योजना के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन में पेयजल टंकी की ठेकेदार की निर्माण सामग्री रखी गई है। टॉयलेट सहित पूरे पंचायत भवन को कबाड़खाने में परिवर्तित कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के अनुविभागीय अधिकारी एच.एल. पटेल ने ग्राम पंचायत जोगिनहाई डाढी टोला में शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से कब्जा कराने में सहयोग प्रदान किया गया तथा कर्तव्य एवं दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन न कर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी। अत: अनुविभागीय अधिकारी जे.पी. द्विवेदी एवं एच.एल. पटेल की आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया गया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2WooI2f

Social Plugin