आदिवासी दिवस सामान्य अवकाश घोषित | MP NEWS

झाबुआ। राज्य शासन द्वारा 9 अगस्त 2019 शुक्रवार को आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि आदिवासी दिवस 9 अगस्त को पूर्व में ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था, अब शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उक्त एच्छिक अवकाश के स्थान पर 9 अगस्त को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। 

पेंशनर्स डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराएं

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के दौरान जीवन प्रमाण पत्र प्रोग्राम के माध्यम से डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र/पुनर्विवाह नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र जमा किया जाना अनिवार्य है। जिन पेंशनरों द्वारा निर्धारित समय सीमा में डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र/पुनर्विवाह नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र जमा नहीं किये गये है उनकी पेंशन रोक दी गई है। ऐसे पेंशनरों को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जबलपुर श्री मोहम्मद अशरफ कामिल द्वारा सलाह दी गई है कि वे तत्काल डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र/पुनर्विवाह नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र जमा करायें। 

उन्होंने बताया कि पेंशनरों के लिये अपनी पेंशन संवितरण बैंक शाखा या कॉमन सर्विस सेंटर या जबलपुर स्थित भविष्य निधि कार्यालय या संबंधित जिला कार्यालय में डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र अधिकृत कराये जाने की व्यवस्था कराई गई है। इन स्थानों में संपर्क करते समय पेंशनर अपना पी.पी.ओ. नंबर, पेंशन ली जाने वाली बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड और मोबाईल साथ ले जाये जिससे उनकी पेंशन निरंतर जारी की जा सके।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2HAT1KW