REWA HSS प्राचार्य तिवारी को कारण बताओ नोटिस | MP NEWS

रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराजगढ़ के प्राचार्य अमरजीत तिवारी द्वारा मास्टर ट्रेनर होने के उपरांत भी प्रशिक्षण कार्य में उपस्थित न होने पर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने हेतु नोटिस जारी किया है। प्राचार्य श्री तिवारी को अपना पक्ष रखने के लिए 10 दिवस का समय दिया गया है। 

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराजगढ़ के प्राचार्य अमरजीत तिवारी को मास्टर ट्रेनर का दायित्व सौंप कर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन प्रशिक्षण दिनांक को प्रशिक्षण स्थल पर श्री तिवारी के उपस्थित न होने पर उनके मोबाइल नंबर पर नोडल आफीसर द्वारा संपर्क किया गया। किंतु श्री तिवारी ने उपस्थित होने से मना कर दिया। जिससे प्रशिक्षण कार्य में गतिरोध उत्पन्न हुआ। 

लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य, शासकीय आदेशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (4) के प्रावधानों के तहत प्राचार्य श्री तिवारी को असंचयी प्रभाव से आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने हेतु कमिश्नर द्वारा नोटिस दिया गया है। 

2015 चुनाव में हटाए गए थे

वर्ष 2015 में रायपुर कर्चुलियान जनपद के रघुराजगढ हाई स्कूल के प्राचार्य अमरजीत तिवारी को कलेक्टर राहुल जैन ने हटा दिया था। व्यवस्था दी थी कि पंचायत चुनाव पूरा होने तक वह जिला निर्वाचन कार्यालय में रहेंगे। तिवारी पर आरोप था कि वह चुनाव को प्रभावित कर रहे थे। शिकायत की जांच के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए तिवारी को हटा दिया था। 



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2X4mMJt