भोपाल। विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत अधिकारियों को वरिष्ठता के आधार पर प्रभार दिया जायेगा। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण की नीति बनायी जायेगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने यह बात विद्युत वितरण, उत्पादन एवं संधारण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान कही।
श्री सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों का बीमा करवाने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष से जिन्हें पदोन्नति नहीं मिली है, उनकी पदोन्नति के संबंध में कार्यवाही की जायेगी। कंपनी के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने पर विचार किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि वचन-पत्र में शामिल बिन्दुओं के साथ ही कर्मचारियों की अन्य जरूरी मांगों को भी पूरा किया जायेगा।
बैठक में संविदा कर्मचारियों, वेतन विसंगतियों, ऑफिस सेट-अप सहित विभिन्न विषय पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सचिव ऊर्जा श्री सुखवीर सिंह और ओ.एस.डी. श्री पी.के. चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2wvwfxz

Social Plugin