मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के युवराज पुत्र हर्ष वर्धन सिंह चौहान ने अपने पिता श्री एवं खंडवा संसदीय क्षेत्र के कद्दावर नेता नंद कुमार सिंह चौहान की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे भारत की जीत है, यह जीत भाजपा की नहीं हर उस देश वासी की है जिसके दिल में अरमान है कि विश्व पटल पर उनका देश शसक्त भारत भारत दिखे। आज भारत की जनता ने दिखा दिया कि उसे 72000 हजार की रिश्वत वाली सरकार नहीं बल्कि दुश्मन के घर में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए। आज राष्ट्रवाद की जीत हो रही है।
from New India Times http://bit.ly/2M6u9z6

Social Plugin