“निमाड़ की नैया – नंदू भैया” 2.73 लाख से सिक्सर लगाकर फ़हराया विजय पताका

मेहलक़ा अंसारी, खंडवा (मप्र), NIT:

खंडवा संसदीय क्षेत्र की जनता ने भारतीय प्रधानमंत्री जनाब नरेंद्र मोदी की चुनावी आमसभा में उनकी बातों पर विश्वास करके लगभग 2.73 लाख से भाजपा प्रत्याशी नंद कुमार सिंह चौहान को विजयश्री दिलाकर आगामी 5 वर्ष के लिए उनकी ताजपोशी कर दी है। भाजपा उम्मीदवार नंद कुमार सिंह चौहान को 8,37,112 मत प्राप्त हुए हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अरूण यादव को 5,64,358 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार नंद कुमार सिंह चौहान को 2,72,754 मतों से विजयी घोषित किया गया है। वहीं खंडवा संसदीय क्षेत्र की जनता ने अभा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का निमाड़ की धरती पर स्वागत के बाद भी उन्हें खारिज करके कांग्रेस उम्मीदवार श्री अरुण यादव को आगामी 5 वर्ष के लिए “आराम” के साथ और जनता की सेवा करने की सलाह दी गई है।

मध्यप्रदेश में खंडवा संसदीय क्षेत्र की सीट कई मायनों हाई प्रोफाइल मानी जाती है। यहां भाजपा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष एंव वर्तमान सांसद नंद कुमार सिंह चौहान और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव के बीच सीधा मुक़ाबला था। इन दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के अलावा 9 और उम्मीदवार यहां से अपनी क़िस्मत आज़मा रहे थे। लेकिन 9 उम्मीदवारों ने सीमित वोट लेकर अपना नाम बैलेट पेपर में छिपाने और अपनी पब्लिसिटी स्टंट तक ही सीमित रखा। भाजपा उम्मीदवार नंद कुमार सिंह चौहान की इस शानदार जीत पर पार्टी ने मध्यप्रदेश की प्रमुख तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से विजय जूलूस निकाला और पूरे संसदीय क्षेत्र में उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं आदि ने आतिशबाजी एंव पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया। नंद कुमार सिंह चौहान की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि ” निमाड़ की नैया – नंदू भैया” ही हैं। और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता द्वारा चुनावी दौर में आरोप लगाकर भाजपा प्रत्याशी नंद कुमार सिंह चौहान की छवि खराब करने का जो राजनैतिक प्रयास किया गया था, कांग्रेस के उन आरोपों को जनता ने सिरे से नकार दिया, वहीं भाजपा उम्मीदवार नंद कुमार सिंह चौहान का एक रणनीति के तहत चुनाव काल में मौन धारण करना और आरोप प्रत्यारोप का कोई जवाब न देना भी उन की जीत में एहम फ़ैक्टर बना है। नंद कुमार सिंह चौहान ने भी अपनी जीत पर खंडवा संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार माना है। कांग्रेस उम्मीदवार अरूण यादव ने भी भाजपा उम्मीदवार नंद कुमार सिंह चौहान को हाथ जोड़कर बधाई दी है और अपनी हार को और जनता के निर्णय को सर झुकाकर स्वीकार कर लिया है।



from New India Times http://bit.ly/2VHxp3u