पीपीपी ने लगाया थानाध्यक्ष पर घूस मांगने का आरोप

बलिया। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के जिला प्रभारी राजेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर थानाध्यक्ष बैरिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की. मामला जमालपुर गांव का था, जिसमें थानाध्यक्ष ने खुद जिला प्रभारी राजेश सिंह से 10 हजार रूपये की मांग की. उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो थानाध्यक्ष ने मामले को एनसीआर में तब्दील कर खानापूर्ति कर दिया. जिला प्रभारी ने ऐसे थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात भी कहीं. ऐसे अधिकारी के रहते न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

The post पीपीपी ने लगाया थानाध्यक्ष पर घूस मांगने का आरोप appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2Y5Tr1b
via IFTTT