शहर कोतवाल के आवास से दो पिस्टल चोरी

बलिया। शहर कोतवाली कम्पाउंड में कोतवाल शशिमौलि पाडेय के आवास का दिन दहाड़े ताला तोड़कर चोरों ने दो पिस्टल उड़ा दी. शुक्रवार को हुई इस दुस्साहस भरी घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. कोतवाली पुलिस के अलावा फोरेंसिक, सर्विलास व स्वाट टीम मामले की छानबीन में जुटी है. कोतवाली में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. चोरों द्वारा गायब किए गए असलहों में एक सरकारी व एक उनका निजी पिस्टल है.

कोतवाल शशिमौलि पाडेय सुबह 10 बजे आवास में ताला लगाकर निकल गए. एक घंटे बाद लौटे तो आवास के मुख्य गेट का ताला व कुंडी टूटी हुई थी. कमरे के अंदर गए तो देखा कि आलमारी भी खुली थी और उसमें रखे दोनों पिस्टल गायब थे. उन्होंने अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी. अपने हमराहियों समेत कोतवाली में तैनात जवानों से पूछताछ की. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. इस पर फोरेंसिक टीम, स्वाट टीम एवं शहर के अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर छानबीन में जुट गए. काफी प्रयास के बाद भी पिस्टल का पता नहीं चल पाया.

The post शहर कोतवाल के आवास से दो पिस्टल चोरी appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2H0ee0G
via IFTTT