इस अभिनेत्री के पास कभी पढ़ाई के लिए नहीं थे पैसे, आज बनी सुपरस्टार



15 साल की अर्शिफा खान अब तक टीवी के कई शो में काम कर चुकी है, और आज वो किसी के पहचान की मोहताज नहीं है|बीते साल ये सीरियल पापा बाई चांस' मे नजर आयी थी|अपने टीवी करियर की शुरुआत इन्होने साल 2012 में टीवी सीरियल 'छल' के जरिए की थी|इस शो के शूटिंग के समय उनकी उम्र केवल 9 साल की थी| पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.



9 साल की उम्र में ही इनकी कमाई शुरू हो चुकी थी|टीवी पर असल पहचान इन्हे सीरियल वीरा से गुंजन' के किरदार में मिली थी|इस किरदार के कारण ही वो वो घर घर में अपनी पहचान बनाने में सफल हो चुकी थी|



अर्शिफा को बचपन से ही अभिनेत्री बनने का शौक़ था लेकिन गरीबी के चलते वो अपने कदम पीछे ले लेती थी|उनका जन्म एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था,उनके पापा एक निर्धारित तनख्वाह की नौकरी करते थे और उनकी माँ ग्रहणी हैं|अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए दोनो ने अपनी जान लगा दी और आज उनकी बेटी टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है| पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2GUP2aw
via IFTTT