सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के मिश्रौली गांव के किशोरी की शुक्रवार को अचानक रहस्यमय मृत्यु न केवल गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि परिवार वाले सदमा में और गांव वाले अचम्भित हैं. कारण कि सुबह सात बजे तक उक्त किशोरी पूरी तरह स्वस्थ थी. गांव के चन्द्रदीप मिश्र की पुत्री अंकित मिश्रा (17) सुबह उसने रोजाना की भांति मुंह धो कर चाय पी कर मकान के अंदर बैठी थी. परिवार वालों के अनुसार उसी दौरान बैठे बैठे ही वह जमीन पर अचानक गिरने लगी और वह बिल्कुल सुस्त पड़ गई. यह देख वे घबरा गए. पहले तो समझे कि अंकिता को सर्प ने काट लिया है. किंतु उसके शरीर पर कटे का कहीं भी निशान नही मिला. बाद में परिवार वाले अंकिता को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
The post किशोरी के आकस्मिक मौत पर सब अचम्भित appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2WuK4rq
via IFTTT
Social Plugin