सीतापुर जिला के लहरपुर इलाके में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सीतापुर जिला के लहरपुर इलाके में किसान की गला दबाकर हत्या कर शातिर मौके से फरार हो गए। नवीनगर गांव के बाहर गुरुवार सुबह दीपक 42 पुत्र बैजनाथ की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के बाहर तेज बख्श के खेत में शव के हाथ पैर बंधे हुए मिले।

बताया जाता है कि किसान रात में शौच करने निकला था। इसी के बाद वह लापता हो गया। गांव के बाहर सुबह लोग शौच के लिए निकले तो किसान का शव देखा। हाल फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ लहरपुर अखण्ड प्रताप सिंह का कहना है कि किसान चार बीघे का काश्तकार था। परिवार में पत्नी और बच्चों के अलावा कोई भी नहीं है। हत्या किन कारणों से हुई है इस बात का पता लगाया जा रहा है।



from New India Times http://bit.ly/2QAWfkI