सनी लियोनी ने पहली बार अपने दोस्त और भाई के साथ देखी थी एडल्ट फिल्म


बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सनी लियोन की बायोपिक पर बनी वेब सीरीज जी-5 स्टार्ट हो चुकी है। इस वेब सीरीज में सनी लियोन की लाइफ से जुड़े कई पहलुओं से पर्दा उठाया गया है। इस वेब सीरीज में आपको पता चलेगा कि सनी लियोन बनने से पहले करनजीत ने अपने जीवन में क्या-क्या संघर्ष किए।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

वेब सीरीज के मुताबिक सनी लियोन की लाइफ से जुड़ा एक बहुत ही हैरान करने वाला किस्सा पता चला है। सनी लियोन ने पहली एडल्ट फिल्म अपने भाई और दोस्त के साथ गलती से देख ली थी। उसके बाद सनी लियोन को काफी अफसोस हुआ था। एडल्ट फिल्म देखने के बाद सनी लियोन को बहुत बुरा फील हुआ। उन्होंने अपनी गलती की माफी गुरु नानक की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर मांगी। वेब सीरीज के रूप में रिलीज हुयी सनी लियोन की बायोपिक में उनके बचपन से लेकर स्टार बनने तक की स्टोरी को बताया गया है।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2wcFx1s
via IFTTT