लोगों और खासतौर पर युवाओं का कान में इयरफोन लगाकर म्यूजिक सुनना अब बेहद आम बात हो गई है। लेकिन उनकी यह आदत उन्हें बहरा बना सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार इन जगहों पर पहले से तेज आवाज होती है। ऐसे में इयरफोन से म्यूजिक सुनने के लिए आवाज को बढ़ाना पड़ता है, जोकि सुनने की क्षमता पर प्रभाव डाल सकती है।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह इंसान को बहरा बनाने के लिए काफी है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. रवि मेहर के मुताबिक 100 डेसिबल पर रोज 2 घंटे म्यूजिक सुनने से बहरेपन का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति की सेंस्टेविटी के अनुसार यह आदत 1 माह से लेकर सालभर में किसी को बहरा करने के लिए काफी है।डब्ल्यूएचओ में सलाहकार डॉ. एके अग्रवाल की मानें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट विशेषकर मेट्रो में पहले से आवाज 70-80 डेसिबल होती है।ऐसे में कम आवाज में म्यूजिक सुनाई नहीं देता। इसलिए वॉल्यूम बढ़ाने पर आवाज 100-110 डेसिबल तक पहुंच जाती है। इतनी तेज आवाज में म्युजिक सुनने पर बहरा होने का खतरा बढ़ जाता है।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2WW6nXo
via
IFTTT
Social Plugin