बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के असेगा निवासी मिथिलेश कुमार पुत्र राधेश्याम राम ने बिचलाघाट चौकी प्रभारी को प्रार्थना-पत्र देकर कुछ लोगों द्वारा मारने-पीटने का आरोप लगाया है. मिथिलेश कुमार ने बताया है कि अवैध कच्ची शराब का विरोध करने पर कुछ लोग मेरे दरवाजे पर आये और मारपीट करने लगे. इसमें मेरी बड़ी मां मातेश्वरी देवी घायल हो गई, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मां को देखने के लिए अस्पताल जा रहा था कि रास्ते में कुछ लोग मेरी बाइक को रोककर उस पर जबरदस्ती बैठ गये और मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया तथा सुनसान स्थान पर ले जाकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे अंदरूनी चोटे भी आई है. इस घटना को लेकर सम्बंधित लोगों के खिलाफ बिचलाघाट चैकी प्रभारी को प्रार्थना-पत्र दे दिया गया है.
The post अवैध कच्ची शराब का किया विरोध, मारपीट कर किया घायल appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2K7uD59
via IFTTT
Social Plugin