लालगंज। दो दिन पहले सती घाट पर डूबे युवक का शव रविवार के दोपहर अपने आप नदी में उतराया मिला. जिसे बाहर निकाल कर लोगो ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर दोकटी एस आई राजकपूर सिंह मौके पर पहुच मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजन एक घंटे बाद आये तो शव का अन्त्य परीक्षण के लिए मना कर दिया. अंत मे पंचनामा कर शव को परिजनों को सौप दिया गया. बतादे कि शुक्रवार के दिन बिहार राज्य के सारण जिले के सोनबरसा गांव निवासी राजेश राम पुत्र कृष्णा राम 22 साल अपने रिश्तेदार सिताब दियारा निवासी अवधेश राम के लड़के के मुण्डन में आया था, नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया था, पुलिस जाल डलवाकर शव को निकालने की कोशिश की थी पर शव नही मिला पाया था.
The post दो दिन पहले डूबे युवक की मिली लाश appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2JEBpA7
via IFTTT
Social Plugin