लो जी आ गया, नंदू भैया का विवादित बयान | KHANDWA MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में विवादित बयानों की प्रक्रिया शुरू हो और नंदकुमार सिंह चौहान का नाम शामिल ना हो, तो कुछ अटपटा सा लगता है। चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे होंगे इसलिए देरी हो गई लेकिन अनुपस्थित नहीं है। खंडवा से भाजपा प्रत्याशी नंदूभैया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। एक विवादित बयान तो दे ही दिया। 

ऐसी मशीन लाऊंगा कि इधर से आदमी डालेंगे तो उधर से बाई निकालूंगा

रविवार रात खंडवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने बोला कि वे कहते है कि ऐसी मशीन लाऊंगा कि इस तरफ से आलू डालेंगे तो दूसरी ओर सोना निकालूंगा। कल के दिन वे यह भी कहेंगे ऐसी मशीन लाऊंगा कि इधर से आदमी डालेंगे तो उधर से बाई निकालूंगा। चौहान ने कहा कि हमको आंख मारने वाला नहीं, पाकिस्तान को आंख बताने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। 

चुभते हुए बयान देने में विशेषज्ञ हैं नंदकुमार सिंह

बता दें कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिवराज सिंह चौहान के प्रिय साथी नंदकुमार सिंह चौहान अक्सर चुभते हुए बयान देते नजर आते हैं। शिवराज सिंह सरकार के समय उन्होंने कई ऐसे बयान दिए जो सरकार के लिए नुक्सानदायक साबित हुए। हालात यह बने कि पार्टी को उन्हे प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से उतारना पड़ा। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2L9mQGv