Edited by Sandeep Shukla, नई दिल्ली, NIT:
हाल ही में दिवालिया हुई जेट एयरवेज के लगभग 22 हजार कर्मचारियों के बेरोजगार हो जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। कई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार से मदद की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए अभी तक सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है लेकिन एक अन्य निजी एयरलाइन स्पाइस जेट ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
स्पाइट जेट ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने बेराजगार हुए कर्मचारियों में से 500 को अपने यहां नौकरी पर रख लिया है। इसमें कुल 100 पायलट हैं। खबर है कि स्पाइस जेट अपने विमानों और उड़ानों का संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। गुरुग्राम आधारित इस एयरलाइन ने पहले ही 27 विमान शुरु करने की घोषणा कर दी है जिसमें 22 बोइंग 737 और 5 टर्बोप्राप बांबडियर क्यू 400 हैं। जेट एयरवेज के बंद होने से अधिक बुकिंग संभालने के लिए ये फैसला लिया गया।
from New India Times http://bit.ly/2UryawJ

Social Plugin