लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर शनिवार को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा की दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से पंधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है, वहीं इलाहाबाद लोकसभा सीट से राजेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसका आधिकारिक ऐलान किया. पंधारी यादव सपा के प्रदेश सचिव हैं. फूलपुर सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनने के बाद फूलपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. सीट के खाली होने के बाद 2018 के उपचुनाव में भाजपा को इस सीट पर पराजय का मुंह देखना पड़ा. सपा के नागेंद्र पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र पटेल को मात दी थी.
The post इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल और फूलपुर से पंधारी यादव होंगे सपा उम्मीदवार appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2DmOr0s
via IFTTT
Social Plugin