सतना। चित्रकूट में दर्शन करने आए उत्तरप्रदेश के श्रद्धालुओं पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। इस हमले में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमला किसने किया और क्यों हुआ कुछ पता नहीं चल पाया है। वारदात के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक महोबा कस्बे के रहने वाले विजय परसार अपने मां-बाप व नौकरानी के रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज से कुम्भ नहाकर चित्रकूट पहुंचे थे। सभी रामघाट के एक गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। दर्शन के बाद वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे विजय परसार नाम के श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी लोग बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने डेड बॉडी जिला अस्पताल पहुंचा दिया। इसके बाद शक के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विजय के साथ के बाकी लोगों को नजर बंद कर दिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने जांच होने तक घटना के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2IT7zZ1

Social Plugin