राष्ट्रप्रेम एवं शहीदों के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित ‘भारतीमय’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अविनाश द्विवेदी/विजय भदौरिया, भिंड (मप्र), NIT:

राष्ट्रप्रेम एवं शहीदों के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित “भारतीमय” कार्यक्रम का आयोजन रविवार 3 मार्च को शाम 6 बजे से जिला मुख्यालय भिण्ड के स्थानीय व्यापार मंडल धर्मशाला में सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री संजीव सिंह, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष श्री जयश्रीराम बघेल, पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश दुबे, कलेक्टर श्री छोटे सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्वारेस, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री आर पी भारती, कर्नल श्री यादव, एसडीएम श्री एच बी शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री हर्षवर्धन शर्मा सहित भूतपूर्व सैनिक, वीर नारी, गणमान्य नागरिक, युवा, पत्रकार, शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश अमर शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर भारतीयम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सहकारिता ,संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कार्यक्रम में संदेश का वाचन किया साथ ही उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया।
इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा देशभक्ति के गीत एवं काव्यपाठ प्रस्तुत किये गये।इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



from New India Times https://ift.tt/2C2sWRZ