भारत के वीर जवानों को शक्ति प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय हिंगलाज सेना बरघाट ने सामूहिक हनुमान चालीसा व आरती का किया आयोजन

पीयूष मिश्रा, बरघाट/सिवनी (मप्र), NIT:

राष्ट्रीय हिंगलाज सेना बरघाट द्वारा भारत के वीर जवानों को शक्ति प्रदान करने के निमित सामूहिक हनुमान चालीसा, बजरंग बाण व आरती कर भगवान हनुमानजी से प्राथना की गई कि हमारे देश व जवानों पर कोई संकट न आये।

आगामी 4 मार्च से 6 मार्च तक जेवनारा महादेव मेला में पधारे भक्त जनों को शीतल पेय जल प्रदान कर मानव सेवा का कार्य किया जाना है जो राष्ट्रीय हिंगलाज सेना का टेंट लगाकर किया जावेगा।

आगामी 25 मार्च के पूर्व बरघाट नगर में राष्ट्रीय हिंगलाज सेना बरघाट व कलचुरी समाज अध्यक्ष अमित सूर्यवंशी (शेरू भाई) के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है जिसकी दिनाँक व स्थान निश्चित होते ही समाचार पत्रों , टी वी समाचारों व सोसल मीडिया के माध्यम से आम जनों तक सूचना पहुचाई जावेगी जिससे बरघाट ब्लॉक के आम जनों तक ज्योतिष व शारदापीठाधीश्वर जगत गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा नेत्र लाभ मानव कल्याण योजना का लाभ बरघाट ब्लॉक के लोगो को प्राप्त हो सके। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील संजय तिवारी, राजूलाल पटेल, संजू काढ़े, शम्भूप्रसाद भैरम, पवन शुक्ला, श्रीमती ऋतु उपाध्याय, शिवकुमारी राउर, रुक्मणी टेकाम, मनोज बघेल, संजू सेन, गेंदलाल भैरम, दिनेश टेमर, सहित सभी हिंगलाज सेना कार्यकर्ताओ ने सभी सनातन धर्मियों से की है।



from New India Times https://ift.tt/2NF2SRw