“एक शाम उर्दू अदब के नाम”, लहरपुर में हुआ मुशायरे का आयोजन

हाशिम अंसारी, लहहाशिमरपुर/सीतापुर (यूपी), NIT:

सीतापुर जिला के कस्बा लहरपुर के मोहल्ला चिक्की टोला में “एक शाम उर्दू अदब के नाम” मुशायरे का आयोजन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के तत्त्वाधान में आयोजित किया गया आयोजित मुशायरे में हिंदुस्तान के कोने कोने से करीब एक दर्जन शायर उपस्थित होकर अपने-अपने कलाम व शायरी से लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सिराज अहमद ने की एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति सलाउद्दीन गौरी की रही।
कार्यक्रम में समाज के प्रति समर्पित रहने वाले एवं समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने वाले हाजी सिराज अहमद वरिष्ठ समाजसेवी, सलाहुद्दीन गौरी युवा सपा नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश, अरशद अंसारी युवा सपा नेता एवं सचिव लहरपुर एकता मंच को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुशायरे में लोगों का मन मोहने के लिए हिंदुस्तान के कोने कोने से आये हुए दर्जनों शायरों का कलाम, ग़ज़ल व शायरी सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/2SDkq0W