मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास मंत्री ने पॉवर ग्रिड का किया उद्घाटन

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने गुरूवार को डबरा के गेडोलकलां में पॉवर ग्रिड का उद्घाटन किया। लगभग एक करोड़ 70 लाख की राशि से निर्मित यह पॉवर ग्रिड एसएसटीडी योजना के अंतर्गत तैयार किया गया है। डबरा के गेडोलकलां में 33/11 केव्ही 5 एमव्हीए क्षमता का विद्युत उपकेन्द्र बनाया गया है। पॉवरग्रिड का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को विद्युत सुविधा मिलेगी। आमजन एवं आस-पास के दूरदराज के क्षेत्रों तक विद्युत पहुँचेगी। उन्होंने कहा इसके निर्माण के साथ ही प्रबंधन पर भी ध्यान दिया जाए। क्योंकि किसी उपक्रम के स्थापित होने के साथ ही उसको सुचारू तभी रखा जा सकता है, जब वहां प्रबंधन सही ढंग से हो।



from New India Times https://ift.tt/2HaaqKG