वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ तहसील के अंतर्गत चौकी अलीगंज में सहकारी समिति के खाद गोदाम में अनाधिकृत रूप से संचालित पुलिस चौकी द्वारा पास ही करीब 2 बीघे जमीन पर अवैध कब्जा कर जबरन निर्माण कार्य का मामला सामने आया है। उक्त जमीन खाद के गड्ढे और आबादी के रूप मे दर्ज बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की अपनी खुद की एक एकड़ भूमि जो कि माहेश्वरी राइस मिल के पास स्थित है उस पर पुलिस चौकी नहीं शिफ्ट की गई जबकि वहाँ पर बना लाखों की कीमत का चौकी का भवन खंडहर में तब्दील हो गया है जिसका उद्घाटन करीब 15 वर्ष पूर्व पूर्व सहकारिता मंत्री स्व. रामकुमार वर्मा के द्वारा किया गया था जिससे लाखों की सरकारी धन की हानि हुई है। अब अनाधिकृत रूप से सहकारी समिति के खाद गोदाम में संचालित चौकी द्वारा ग्रामवासियों के लिए आरक्षित आबादी की और खाद के गड्ढों में दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा कर दो तीन दिनों से पुलिस के द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है जिससे वहां के लोगों के आने जाने का रास्ता भी बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया और मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को भी दी गयी लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा सुधि नहीं ली गई।
जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरि को लगी तो वह फौरन मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया और कहा कि अग्रिम आदेशों तक कार्य को रोक कर रखा जाये। इतना ही नहीं पुलिस अपनी दबंगई के चलते एक फौजी का रास्ता भी बन्द कर रहे थे जिसको विधायक ने रास्ता दिये जाने का आश्वासन दिया है।
from New India Times https://ift.tt/2tMz2RY



Social Plugin