पती कि हत्या कर पत्नी ने की खुदकुशी की कोशीश, पत्नी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जामनेर तहसील के नेरी गांव में पत्नी ने पति की हत्या कर खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामले मे दोषी पत्नी और पति को उपचार के लिए जलगांव के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई।

मिडीया सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार नेरी निवासी संदीप पवार उम्र 25 अपनी पत्नी कोमल उम्र 21 के साथ राजीखुशी जीवन व्यतीत कर रहे था। 3 मार्च की सुबह ना जाने अचानक ऐसा क्या हुआ कि कोमल ने गेहूं पीसने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पथर जिसे मराठी में वरवटा कहा जाता है उस से निद्रालीन संदीप के सिर पर प्रहार कर दिया जिसमें पति संदीप खुन से लतपत हो गया। उसकी चीखों से झल्लाए आस पास के लोग संदीप के घर की ओर दौडे इसी दौरान कोमल ने आत्महत्या करने के मकसद से किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया। लोगों ने गंभीर घायल संदीप को अम्बुलंस से जलगांव सरकारी अस्पताल रेफ़र किया जहां उसकि मौत हो गयी और वहीं आरोपी पत्नी कोमल की तबीयत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मामले में नेरी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी श्री विकास पाटील ने संवाददाता को बताया कि इस मामले मे आरोपी पत्नी कोमल के खिलाफ़ फ़ौजदारी दायर करने कि प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है जिसमे मृतक संदीप के पिता और कोमल के ससुर ने आरोपी कोमल के द्वारा उनके बेटे संदीप कि हत्या कराने कि शिकायत दर्ज कराने की पेशकश की है।



from New India Times https://ift.tt/2UjEXJB