अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वोटर कार्ड बनाने में बड़ी ही लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के न्यू कबाड़ खाना, काजिक केम्प, सिंधी कॉलोनी के अधिकांश लोगों के अभी हाल ही में बने वोटर कार्ड में भारी गड़बड़ी की गई है। कार्ड में किसी की जन्म तिथि ग़लत है तो किसी का नाम ही ग़लत लिखा हुआ है जबकि वोटर आई-कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल न सिर्फ वोट डालने के लिए बल्कि दूसरे कामों में भी पहचान बताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन वोटर कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस से जनता में आक्रोश का माहौल है।

अब देखना यह है कि इस भारी गड़बड़ी के सामने आने पर चुनाव आयोग ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है। वहीं वार्ड 17 के पूर्व पार्षद प्रत्याशी नईम सैफी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को हटा देना चाहिऐ जिनकी वजह से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
from New India Times https://ift.tt/2GVXc55
Social Plugin