बीहड़ में विराजी रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने वाले लख्खीमेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती व उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला

चेतन रजक/संदीप शुक्ला, दतिया (मप्र), NIT:

सुप्रसिद्ध शक्ति स्थल, बीहड़ में विराजी रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने बाले लख्खी मेले की चाक-चौबन्द व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने दतिया जिला पुलिस कप्तान डी. कल्याण चक्रवर्ती और उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला माता मन्दिर पहुंचे।

अतरैटा थाना प्रभारी यतेन्द्र सिंह भदौरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों की आगवानी कर व्यवस्था की खूबियों से अवगत कराया। अधिकारियों ने जनहित में आवश्यक निर्देश दिए। इस मेले में अतरैटा पुलिस मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभाएगी।



from New India Times https://ift.tt/2VygznU