महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार करें भगवान शिव की पूजा



इस बार महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व 4 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि हमारे सभी ग्रह नक्षत्र भगवान शिव से पैदा हुए हैं इसलिए इस दिन सभी राशि (Zodiac) के जातक अपनी-अपनी राशि अनुसार भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के उपाय करते हैं।  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

मेषः यदि आपकी राशि मेष है तो आपको महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही चढ़ानी चाहिए।
वृषभः आपको शिवलिंग पर गन्‍ने का रस अर्पित करना चाहिए। इसके बाद उन्‍हें खोए की मिठाई चढ़ाएं और आरती करें।
मिथुनः आपको स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करने से लाभ प्राप्‍त होगा। आपको शिवलिंग पर लाल गुलाल, अक्षत, चंदन, ईत्र आदि अर्पित करना चाहिए।

कर्कः आपको शिवलिंग का चंदन और अष्टगंध का अभिषेक करना चाहिए। इसके बाद बेर और आटे से बनी रोटी का भोग लगान चाहिए।
सिंहः शिवलिंग पर फलों का रस और पानी मिला कर चढ़ाना चाहिए। मिठाई चढ़ाएं।
कन्याः इस राशि के जातक शिव जी को बेर, धतूरा, भांग और आंकड़े का फूल चढ़ा सकते हैं। शुभ फल प्राप्‍त करने के लिए उनकी आधी परिक्रमा जरूर करें।


तुलाः इस राशि के लोग जल में फूल डाल कर शिव जी को चढ़ाएं। इसके बाद भगवान शिव को गुलाब, चावल, चंदन, बिल्व पत्र और मोगरा चढ़ाएं।
वृश्चिकः इन्‍हें भोलेनाथ को शुद्ध जल चढ़ाना चाहिए। फिर शहद और घी लगाएं और फिर जल से स्नान करा कर पूजा करें।
धनुः आपको शिवलिंग का श्रृंगार करना चाहिये और फिर उस पर पके चावल लगा कर सूखे मेवे का भोग लगान चाहिये।
मकरः इस राशि के जातक शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाएं और फिर पूजा करें।
कुंभः सफेद काला तिल मिला कर शिवलिंग पर चढ़ाएं, साथ ही जल में तिल डाल कर शिवलिंग को स्‍नान करवाएं।
मीनः जातक को रात में पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर पूजा करनी चाहिए, साथ ही शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और पूजा कर दान करें।  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2VzzkqT
via IFTTT