अविनाश द्विवेदी/विजय भदौरिया, भिंड (मप्र), NIT:

भिंड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेश के नेतृत्व में कावरियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ वाहनों को उदी मोड़ में रोक लिया गया और वही कुछ वाहनों को फूफ पुलिस उप निरीक्षक आशुतोष शर्मा के द्वारा भोनपुरा होते हुए निकाले गए।
वहीं दूसरी ओर भिंड में कलेक्टर छोटे सिंह व पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के आदेश के अनुसार जिले में धारा 144 के तहत रेत व गिट्टी के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया था क्योंकि कावर ले जा रहे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस आदेश की अवहेलना करते हुए एक गिट्टी से भरे ट्रक को फूफ थाना के उप निरीक्षक आशुतोष शर्मा ने पकड़ लिया व उस ट्रक पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की। यह ट्रक ग्वालियर से इटावा की ओर जा रहा था जिस पर कार्यवाही की गई।
from New India Times https://ift.tt/2HaWZdy
Social Plugin