नसीम शेख, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आज भोपाल के इकबाल मैदान में 2 बजे नगर निगम भोपाल एवं सामाजिक न्याय विभाग की जानिब से और इनकी सहयोगी संस्था जेनिथ एजुकेशन एंड सोशल वेल्फेयर आर्गेनाइजेशन के द्वारा कई जोड़ों के निकाह पढ़ाए गए। निकाह का ख़ुत्बा भोपाल शहर क़ाज़ी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने पड़ा।

इस मौके पर शहर क़ाज़ी सैय्यद मुश्ताक़ अली ने अपने बयान में कहा कि निकाह हमारे नबी की सुन्नत हैं और निकाह में सादगी इख़्तियार करना चाहिए और फ़िज़ूलखर्ची से बचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मियां बीबी को आपस में मोहब्बत और ख़ुलूस के साथ एक दुसरे की बात मानते हुए शरीयत और सुन्नत पर अमल करते हुए अपनी ज़िन्दगी गुजारना चाहिए।
मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत हुए इस आयोजन में भोपाल शहर क़ाज़ी के अलावा भोपाल मध्य से कांग्रेस के विधायक जनाब आरिफ मसूद साहब वार्ड 22 के पार्षद सऊद खान भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्य और समाजसेवी डॉ रेहान सिद्दीकी आयोजक ज़ाहिद खान,आतिफ खान और मानव अधिकार कार्यकर्ता पत्रकार और समाजसेवी मुनिस खान आज़ाद के साथ ही दूल्हा,दुल्हन के परिजनों के साथ ही सैकड़ो की तादात में स्थानीय निवासी मौजूद थे।
from New India Times https://ift.tt/2C0W0JE
Social Plugin