तिलक से लौट रहे लोगों को मनबढों ने पीटा

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के कर्चीपरुआ गांव में शुक्रवार की देर शाम अपने सहकर्मी के तिलक सामारोह से वापस घर लौट रहे दिनेश गोंड (35) निवासी बनकटा व संजय वर्मा (36) निवासी कछुआजहां दिनेश की हालत चिताजनक बनी हुई है. फेफना थानाध्यक्ष केके तिवारी ने बताया की छिनैती का मामला नही है, किसी बात को लेकर युवक कुछ युवकों ने पिटाई की है. इस मामले की जांच चल रही है और इसमें शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबीश दी जा रही है. विश्वप्रताप ऊर्फ चंदन राय (32) निवासी हैबतपुर को गांव के बाहर आधा दर्जन युवकों ने बुरी तरह पीटा. सूचना पर पहुंचे डायल 100 ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. दूसरे दिन घायल दिनेश गोंड ने छिनैती का आरोप लगाते हुए पुलिस को एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शहर से सटे एक बाइक एजेंसी में काम करने वाले कर्चीपरूवा गांव निवासी बृजेश वर्मा के यहां तिलक समारोह था. समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे दिनेश गोंड़, संजय वर्मा व चंदन राय को गांव के बाहर पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा. ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दिनेश बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.

The post तिलक से लौट रहे लोगों को मनबढों ने पीटा appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2IKRmVK
via IFTTT